Ad's

AUS vs IND Live: कमिंस ने टीम इंडिया को दिया करारा झटका, मयंक अगरवाल का किया शिकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को चायकाल से पहले तगड़ा झटका लगा है। 


मेलबर्न में चल रहे टेस्ट के पहले दिन समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 57 ओवर में दो विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 37* और कप्तान विराट कोहली 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। 

ऐतिहासिक बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी हनुमा विहारी और मयंक अगरवाल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 40 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। विहारी 66 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर लंबा समय बिताने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पैट कमिंस की बाउंसर ने उनकी पारी का अंत किया। विहारी का ग्लव गेंद पर जाकर लगा और दूसरी स्लिप में फिंच ने आसान कैच लपका।


यहां से अगरवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 100 रन के पार लगाया। इस बीच मयंक अगरवाल ने अपने डेब्यू मैच को खास बनाया और अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर चौका जमाकर पचासा पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 95 गेंदों में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की।



मयंक-पुजारा ने दूसरे सत्र में कंगारू गेंदबाजों को जमकर परेशान किया, लेकिन चायकाल से ठीक पहले पैट कमिंस ने टीम इंडिया को करारा झटका दिया। तेज गेंदबाज ने मयंक को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दिन की दूसरी सफलता दिलाई। 27 वर्षीय मयंक ने 161 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए।0

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। मयंक अगरवाल को डेब्यू का मौका मिला जबकि रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा की अंतिम एकादश में वापसी हुई है।



फिलहाल, चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में कंगारुओं को 31 रन से हराया था। इसके बाद पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों 146 रन करारी हार झेलनी पड़ी थी। 

बता दें कि टीम इंडिया यदि मेलबर्न टेस्ट जीत जाती है तो वह ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद 2-1 की बढ़त लेने में सफल होगी। इससे पहले 1977-78 में भारत ने 2-1 की बढ़त ली थी। हालांकि उसने यह सीरीज 3-2 से गंवा दी थी।

टीमें इस प्रकार हैः


टीम इंडिया: मयंक अगरवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाः आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क।
Previous
Next Post »