Ad's

बेटियां फाउंडेशन ने बच्चो को दिखाया सच्चाई का रास्ता

बेटियां फाउंडेशन ने नया साल  प्राथमिक  पाठशाला चाणक्यपूरी (मेरठ )के छोटे बच्चो के साथ मनाया। उन्हें सच्चाई व् सम्मान पाने का रास्ता  कहानियों के  माध्यम से बताया। बच्चो के पारिवारिक माहौल को जाना व्  सुझाव दिए।  इतिहास के महापुरषो की जानकारी दी। ताकि बच्चे उनके नक्से कदमो पर चले। 
नशा व् झूठजीवन का नाश करता है बच्चो को नशे से दूर रहने के लिए पिरेरित  किया।  कुछ बच्चो ने अपने घरो के आस पास के खराब माहौल के बारे में बतया जिसका समाधान दिया गया ,बच्चो ने कविता के  माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर  तालिया बटोरी।  ... बेटियां फाउंडेशन ने सभी बच्चो को उपहार दिए। बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पांडेय ने फाउंडेशन की आगामी योजना पर प्रकाश डाला। सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं की सोच बदलने व् आत्म रक्षा के लिए जागरूकता की जायगी तभी घरेलू हिंसा और अपराधो को कम किया जा सकता है। 
तबेला व् अन्य गेम खिलाये। बेटियां फाउंडेशन बेटियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयाश करेगी कार्यकृ म में डॉ क्षमा चौहान, सचिव्  शिवकुमारी गुप्ता , हिमा , विनीता , अर्चना , शादमा ,कुसुम ,लक्ष्मी , सुधा ,रजनी का प्रमुख सहयोग रहा 
Previous
Next Post »