रोहटा रोड पर जलभराव और गड्ढों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों ने सड़क की खस्ता हालत को लेकर बैठक की और पेचवर्क कार्य में मनमानी को लेकर आक्रोश जताया। पिछले लंबे समय से रोहटा रोड पर रहने वाले लोगों के साथ ही रोजाना यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों, वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को रोहटा रोड को लेकर लोगों ने बैठक की। सड़क मरम्मत और नालों की सफाई, निर्माण के मुद्दे को लेकर आक्रोश जताया। लोगों ने कहा कि रोहटा रोड गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। रोड पर जलभराव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने कहा कि यहां पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। समाजसेवी दुष्यंत रोहटा नवाब सिंह लखवाया और सम्राट मलिक रोहटा रोड की बदहाली व नाला निर्माण को लेकर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन व भूख हड़ताल मे बैठे है । एसपी सिटी ने आकर आश्वासन दिया है कि कल हम पीडब्ल्यूडी नगर निगम वन विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करेंगे और शाम को बताएंगे कि रोहटा रोड पर काम कब से चालू होगा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मेरठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक गुर्जर ने एसपी सिटी के सामने अपने विचार रखेल l जिला अध्यक्ष युवजन सभा रोहित मोतला, जिला सचिव गौरव सैनी, जिला सचिव अमित राणा शोभापुर, रितिक गुर्जर व तुषार गुर्जर और अंकुर पंडित आदि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कार्यकर्त्ता मौजद रहे
एसपी सिटी के सामने अपनी बात रखते अभिसेक गुर्जर |