मेरठ के जाने-माने करियर काउंसलर डॉ विक्रांत जावला व करियर लॉन्चर मेरठ की ब्रांच हेड श्रीमती रिया जावला ने थाईलैंड में युवा पीढ़ी की शिक्षा व दिशा को लेकर को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया ।
उन्होंने बताया कि कि थाईलैंड में महिलाओं का बड़ा सम्मान है और वह काफी कार्यों में पुरुषों से आगे हैं । उन्होंने बताया कि यहां पर अपना बिजनेस करने से लेकर , कार चलाने, एयरपोर्ट पर चेकिंग करने, पुलिस में सेवा करने ,शॉपिंग मॉल्स में सुरक्षा व्यवस्था देखने इत्यादि सभी जगह महिलाओं का वर्चस्व है ।
उन्होंने कहा कि आज भारत में जिस तरह के हालात हैं, उसे देख कर लगता है कि सारी समस्याओं का एक ही हल है और वह है *शिक्षा* , क्योंकि वह ही युवा की सोच को बदलेगी और रोजगार की तरफ इस युवा पीढ़ी को दिशा देने का काम करेगी ।
डॉ जावला ने बताया कि उन्होंने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए *खासतौर पर कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं अपनी 11 वीं 12 वीं कक्षा के लिए स्ट्रीम का चयन कैसे करें
इस को ध्यान में रखते हुए एक साफ्टवेयर *aspiration.ai* का निर्माण करियर लॉन्चर द्वारा कराया है ।
जल्द ही वह भारत लौटेंगें और मेरठ
जिले में कार्यक्रम कर ,अपने क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे । जिससे युवाओं को *अपनी क्षमता और रुझान के आधार पर अपने करियर के बारे में घर बैठे जानकारी मिल पाएगी और वह अपने जीवन की दिशा अपने माता पिता के साथ विचार विमर्श कर, तय कर पाएंगे ।
उन्होंने बताया कि कि थाईलैंड में महिलाओं का बड़ा सम्मान है और वह काफी कार्यों में पुरुषों से आगे हैं । उन्होंने बताया कि यहां पर अपना बिजनेस करने से लेकर , कार चलाने, एयरपोर्ट पर चेकिंग करने, पुलिस में सेवा करने ,शॉपिंग मॉल्स में सुरक्षा व्यवस्था देखने इत्यादि सभी जगह महिलाओं का वर्चस्व है ।
उन्होंने कहा कि आज भारत में जिस तरह के हालात हैं, उसे देख कर लगता है कि सारी समस्याओं का एक ही हल है और वह है *शिक्षा* , क्योंकि वह ही युवा की सोच को बदलेगी और रोजगार की तरफ इस युवा पीढ़ी को दिशा देने का काम करेगी ।
डॉ जावला ने बताया कि उन्होंने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए *खासतौर पर कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं अपनी 11 वीं 12 वीं कक्षा के लिए स्ट्रीम का चयन कैसे करें
इस को ध्यान में रखते हुए एक साफ्टवेयर *aspiration.ai* का निर्माण करियर लॉन्चर द्वारा कराया है ।
जल्द ही वह भारत लौटेंगें और मेरठ
जिले में कार्यक्रम कर ,अपने क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे । जिससे युवाओं को *अपनी क्षमता और रुझान के आधार पर अपने करियर के बारे में घर बैठे जानकारी मिल पाएगी और वह अपने जीवन की दिशा अपने माता पिता के साथ विचार विमर्श कर, तय कर पाएंगे ।