भैंसाली ग्राउंड मेरठ में चार दिसंबर को होने वाले हरियाणावी डांसर सपना चौधरी के ‘तंदूरी नाइट कार्यक्रम को पुलिस-प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। अनुमति के आवेदन को निरस्त कर दिया है। आवेदन निरस्त करने के बावजूद कार्यक्रम का प्रचार कर शहरवासियों को भ्रमित करने और पब्लिक माहौल खराब करने के आरोप में सदर थाने में कार्यक्रम आयोजक पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है। इस कार्यक्रम के नाम पर फर्जी ढंग से टिकट बेचने का भी आरोप है।
सपना चौधरी के आने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा था
श्रवार्ज कॉफ ओवरसीज प्रा.लि. पुरानी मोहनपुरी डायरेक्टर विमल गोयल ने 15 दिसंबर को एक प्रार्थना पत्र एडीएम सिटी कार्यालय में दिया था। उन्होंने न्यू ईयर के उपलक्ष्य में भैंसाली मैदान में चार जनवरी को शाम पांच बजे से रात दस बजे तक म्यूजिकल नाइट की अनुमति मांगी थी। एडीएम सिटी ने इस आवेदन पर एसपी सिटी से आख्या मांगी। एसपी सिटी ने रिपोर्ट भेजी कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम से कार्यक्रम में बवाल हो सकता है। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एडीएम सिटी ने कार्यक्रम के आवेदन को निरस्त कर अनुमति देने से इनकार कर दिया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कार्यक्रम आयोजक द्वारा सपना चौधरी के आने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा था। इस मामले में सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की ओर से सदर थाने में आयोजक विमल गोयल के खिलाफ आईपीसी की धारा 291, 420 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आरोप में कार्यक्रम आयोजक पर मुकदमा कराया जा रहा है
एसपी सिटी ने बताया कि गंगानगर निवासी गोविंद शर्मा ने 31 दिसंबर की रात कंकरखेड़ा बाइपास स्थित अमनतास रिजॉर्ट में संगीत कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। इस कार्यक्रम को भी अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि माहौल खराब करने के आरोप में कार्यक्रम आयोजक पर मुकदमा कराया जा रहा है। एसपी सिटी ने कहा कि अभी तक होटल ब्रावुरा में कार्यक्रम को अनुमति दी है।