टूंडला में चल रहे स्वर्गीय हरि शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सातवां मैच उत्तर प्रदेश मेरठ दिव्यांग क्रिकेट टीम vs बरेली की नार्मल टीम के साथ खेला, जिसमें मेरठ की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 23 ओवर में 142 रन बनाए जिसमें कप्तान राजा बाबू ने 22 रन बनाये ,बरेली की टीम को 142 रन का टारगेट दिया गया वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली की टीम 17 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई मैन ऑफ द मैच रहे चिंटू कल आगरा के साथ क्वाटर फाइनल खेलेगी मेरठ दिव्यांग क्रिकेट टीम उत्तर प्रदेश दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक अमित नागर, समीर कोहली, संजना वत्स रस्तोगी ,अमरीश अग्रवाल, एसोसिएशन अध्यक्ष अमित शर्मा उपाध्यक्ष सुनील कनौजिया जिला अध्यक्ष संदीप कुमारअमन, अनिल गौतम गुलजार सैफी आदि ने टीम को दी जीत की हार्दिक बधाई
दिव्यांगजनों को मानसिक सहयोग की जरूरत है। परिवार, समाज के लोगों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करें। शारीरिक व्याधियों से जूझ रहे लोगों को 'डिजेबल्ड' न कहकर 'डिफरेंटली एबल्ड' कहना ज्यादा अच्छा होगा। अगर उन्हें उनकी वास्तविक शक्ति का अहसास दिलाया जाये तो उनके साधारण से कुछ खास बनने में उन्हें देर नहीं लगेगी। हमारे सामने वैज्ञानिक व खगोलविद स्टीफन हॉकिंग, भारतीय पैराओलंपियन देवेंद्र झांझरिया, धावक ऑस्कर पिस्टोरियस, मशहूर लेखिका हेलेन केलर जैसे लोगों की लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने विकलांगता को कमजोरी नहीं समझा, बल्कि चुनौती के रूप में लिया और आज हम उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें याद करते हैं। समाज के इस वर्ग को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाये तो वे कोयला को हीरा भी बना सकते हैं। समाज में उन्हें अपनत्व-भरा वातावरण मिले तो वे इतिहास रच देंगे और रचते आएं हैं। एक दिव्यांग की जिंदगी काफी दुखों भरी होती है।
SanDisk Cruzer Blade 32GB USB Flash Drive |