23 दिसम्बर2018 को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मेरठ कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया , जिसमे भारत के प्रधानमंत्री और किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी के 117 वे जन्मदिवस के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने इस दिन को सादगी से किसान दिवस के रूप में मनाया,
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने हवन कर चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति को माला पहनाई ,
ठाकुर शशि पिन्टू राणा ने कराया मूर्ति को दूध से स्नान
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की जिला उपाध्यक्ष ठाकुर शशि पिन्टू राणा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चरण सिंह जी की 117 वीं जयंती पर स्वर्गीय चरण सिंह को प्रतिमा को कमशनरी चौराहा मेरठ में व दोरला में जाकर प्रतिमा को दूध से नहलाया व क्षेत्र वासियों के साथ माला अर्पण कि ।
ठाकुर शशि पिन्टू राणा के साथ लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू पंडित,महानगर अध्यक्ष अलीम अली, विकास परमार, जितेंद्र चौधरी ,आनंद यादव ,शीशपाल सैनी ,अतुल खत्री ,नौशाद अली ,दीपक सिरोही, अरुण पाल, शिव कुमार, दुष्यंत राघव ,अंकित खत्री ,अरविंद राणा, सोनू गुज्जर ,आरिफ अली आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया किसान सप्तहा के रूप में मनाएंगे
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष अभिषेक गुर्जर ने कहा के हमारी पार्टी 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2018 तक किसान सप्तहा के रूप में मनाएंगे , पार्टी सभी तहसीलों और गांव गांव जाकर समस्या को सुनेगी , उन्होंने कहा की इस देश की केसी विडम्बना है की किसान का बेटा देश सेवा के लिए सेना और पुलिस में भर्ती होता है, हमारी वर्तमान सरकार उसी बेटे से किसान को दिल्ली में पानी की बौछार और लाठी चलवाकर दिल्ली के सीमा में घुसने से रुकवाती है ,
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने मांग की
इस समय देश विसम परस्थिति से गुजर रहा है, देश का किसान बदहाल है गन्ना भुगतान समय पर न होने से किसान आत्महत्या कर रहा है , हम केंद्र सरकार से मांग करते है की किसान आयोग का गठन हो, स्वामी नाथन के रिपोर्ट लागु हो, गन्ना का भुगतान तत्काल किया जाये, किसानो का बिजली का बिल कम किया जाये, प्रेस वार्ता में मेरठ मंडल प्रभारी सलेम अंसारी , जिला अध्यक्ष अभिषेक गुर्जर,महानगर अध्यक्ष अब्दुल अलीम अल्वी, आ लिम चौधरी, पी एस तेवतिया, दुस्यंत रोहटा , रोहित मोते ल, जिला सचिव गौरव सैनी , सहीद खान ,सचिन गुर्जर आदि मौजूद रहे