मेरठ के श्रीं मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज में बोर्ड परीक्षा देने वाली छात्राओं के अभिभावकों की एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें प्रधानाचार्य डा नीरा तोमर ने कहा कि इस समय अभिभावको को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है
परीक्षा के अंतिम दिनों में अभिभावकों के छोटे-छोटे प्रयास उनके परीक्षा परिणाम में काफी सुधार ला सकते हैं उन्होंने कहा कि अपने बच्चे की तुलना किसी दूसरे बच्चे के साथ ना करे बच्चों के भोजन का विशेष ध्यान रखे उनको पोष्टिक खाना दे जिससे वह किसी बीमारी स ग्रस्त ना हो पाये साथ ही अपने बच्चे के साथ अधिक समय व्यतीत करे जब बच्चा पढ़ रहा हो तो उसके आसपास रहे..
इस_ अवसर पर जूनियर वर्ग की छात्राओं ने एक विज्ञानं प्रदर्शिनीभी लगाई जिसका अवलोकन अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों के द्वारा किया गया. इसमें स्वच्छ गांव, बायोगैस, वर्षा के जल संचयन, सौर्य ऊर्जा, जल संरक्षण, , शौचालय का प्रयोग, ट्रैफिक नियम, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ पर्यावरण,मॉडल केमाध्यम से छात्राओं ने इन विषयो पर अपनी बात रखी जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रंशसा की इसमें बेहतर करने वाली छात्राओं को प्रधाना चार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ ही अपने संबोधन में कहा कि किसी भी मनुष्य जगत की प्रगति में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आज के बच्चे कल के वैज्ञानिक बनेंगे. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाना काबिलेतारीफ है. बालिकाओं के संपूर्ण विकास के लिए ऐसी गतिविधियां आवश्यक है प्रोग्राम में निशा, हैनिशा के साथ साथ समस्त स्टाफ का सहयोग रहा