मेलबर्न वन-डे में जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया। वैसे तो 230 रन के जवाब में भारत को यह जीत आखिरी ओवर में नसीब हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 29वें ओवर में ही यह मैच हार चुका था। दरअसल, तीसरे वन-डे में भारतीय टीम की जीत की कहानी एमएस धोनी के बल्ले से निकली।
उन्होंने आखिरी तक नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को मैच और सीरीज में जीत दिलाई। वैसे जब शुरू में बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी आए थे तब वह काफी जूझते दिखे। उनके कई कैच छूटे तो कई बार वह रन आउट होने से बचे।इसी बीच 29वें ओवर में एक ऐसी घटना घटी जिससे टीम इंडिया की जीत में खलल पड़ सकती थी, इसे सुनहरे अवसर को गंवाते ही ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर हो गया। यह ओवर पीटर सिडल लेकर आए। उनकी एक गेंद सीधे धोनी के पैड पर लगी जोरदार अपील हुई। अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रीव्य लिया। फैसला धोनी के पक्ष में आया।इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खासे निराश दिखे। अगली गेंद पर धोनी ने फिर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में समा गई, यहीं ऑस्ट्रेलिया से सबसे बड़ी चूक हो गई। कैरी समेत किसी भी कंगारू खिलाड़ी ने कोई अपील नहीं की।शायद उन्हें बाहरी किनारे की आवाज ही सुनाई नहीं दी। वैसे मैक्सवेल थोड़े उत्साहित जरूर दिखे थे, लेकिन उनको किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और इस तरह से न अपील हुई और न ही अंपायर ने धोनी को आउट दिया।गौर करने वाली बात है कि धोनी उस वक्त 34 रन बनाकर खेल रहे थे। वैसे अगले ओवर में कोहली तो 46 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन धोनी ने उस जीवनदान का जमकर फायदा उठाया और चौथे विकेट के लिए केदार जाधव के साथ मिलकर सभी परेशानियों को पछाड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलवा दी।
यह जीत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली द्विपक्षीय वन-डे सीरीज में जीत है।
तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की खोज कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। 20 सितंबर 1996 को जन्में 22 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने सीरीज में जानदार खेल दिखाया। सीरीज के तीनों मैच में विराट कोहली का शिकार करने वाले इस पेसर को अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल कर, उस प्रदर्शन का इनाम दिया गया है।दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड पीठ दर्द के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के उप कप्तान हेजलवुड की पीठ में उसी जगह दर्द उभर आया है जिसके कारण वह पिछले साल अधिकतर समय नहीं खेल पाए थे।भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिचर्डसन तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और पीटर सिडल का साथ देंगे। रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मुकाबलों में छह विकेट लिए थे। अपने सात वन-डे के करियर में रिचर्डसन 13 विकेट चटका चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ब्रिस्बेन और केनबरा में 24 जनवरी और 1 फरवरी को दो टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकले ने उम्मीद जताई कि हेजलवुड इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।