लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुके कादर खान लंबे समय से कनाडा में हैं और अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है
कादर खान के बेटे ने जानकारी दी कि वह दिमाग की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है.
Kader Khan critical
कादर, प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की बीमारी से ग्रसित थे और आखिरी बार साल 2015 में फिल्म 'दिमाग का दही' में वो नज़र आए थे. लंबे समय से वह कनाडा में अपने बेटे सरफराज़ और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे थे और अब बेटे सरफराज़ ने उनकी तबीयत का अपडेट दिया है.सरफराज़ की ओर से दिए गए अपडेट के मुताबिक, वो कुछ समय से तकलीफ में थे और संतुलन बना पाने में असमर्थ थे.
कादर खान ने 300 से ज्यादा
फिल्मों में अभिनय और सवांद लेखन का काम किया. अपनी बुलंद आवाज़ और ग़ज़ब की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले कादर खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी.
bollywood
90 के दशक में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी को हिट फॉर्मूला माना जाता था और इन दोनों ने 'दूल्हे राजा', 'कुली न 1', 'राजा बाबू' और 'आँखे' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो 'कुली' में अमिताभ के साथ, 'हिम्मतवाला' में जीतेंद्र के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं