रक्तदान– राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने इंजीनियर नलिन सिंह के नेतृत्व में वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी गजरौला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
सोशल मीडिया पर रक्तदान का एक बड़ा ग्रुप तैयार
राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नलिन सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान का एक बड़ा ग्रुप तैयार कर जरूरतमंदो को निःशुल्क रक्त दान करके उनके जीवन की रक्षा में सहयोग किया जाता है। इस प्रकार अपने सामाजिक सरोकारों को बाखूबी अंजाम देकर स्वदेश प्रेम की उत्कृष्ट भावना को साकार किया है। इस अभियान से जुड़े मोर्चा कार्यकर्ता लगभग 21,000 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुके हैं। खुद इंजीनियर नलिन सिंह 21 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान का कार्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, प० बंगाल आदि राज्यों में विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है।
इंजीनियर नलिन सिंह स्वयं भी नेत्रदान कर चुके हैं।
नेत्रदान― नेत्र प्रकृति का अनुपम वरदान है। इसके बिना संसार सूना है। जब तक जीवन है तब तक हमें अपने
नेत्रों की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि हम अपने स्वस्थ नेत्रों से ही संसार देख सकते हैं। हम अपनी आंखों को दानकर नेत्रहीनों को रोशनी देकर महान कार्य कर सकते हैं। अपनी प्रेरक गोष्ठियों, सभाओं के माध्यम से नेत्रदान–महादान की मुहिम चलायी जा रही है। इस युवा इंजीनियर के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रभावित होकर काफी लोगो ने नेत्रदान किया है। इंजीनियर नलिन सिंह स्वयं भी नेत्रदान कर चुके हैं।
इन रक्तदान ने किया आज रक्तदान
वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी गजरौला में रक्तदान शिविर में मोहित चौधरी ,दीपक राजवंशी ,राघव शर्मा ,कपिल चौधरी ,राजेश यादव ,गुरनाम सिंह ,राकेश कुमार ,शिवम चौधरी ,विकास कुमार ,मनोज सिंह आदि ने रक्तदान किया ,राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नलिन सिंह सभी रक्तदान करने वाले युवाओ और प्रोग्राम को सफल बनाने वाले लोगो का धन्यवाद किया
Er Nalin Singh: https://www.facebook.com/nalinsingh01/