Ad's

एनडीए में घमासान : शाह से मिले पासवान, कुशवाहा हुए महागठबंधन का हिस्सा

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव-2019 की राजनीतिक बिसात बिछाई जाने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एडीए को परास्त करने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन आकार लेने लगा है। इसकी शुरुआत बिहार से हुई है। हाल ही में एनडीए और मंत्री पद छोड़ने वाले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता उपेंद्र कुशवाहा यूपीए में शामिल हो गए। महागठबंधन में पहले से ही कांग्रेस, राजद, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम), लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) और वामदल शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जारी कलह के बीच आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके पुत्र व जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मुलाकात की. एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अमित शाह के आवास पर लोजपा के दोनों प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत के दौरान बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए. लोजपा की नाराजगी की अटकलों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बीच शुक्रवार को संभावित बैठक के बाद सीटों की घोषणा की जा सकती है.
ram vilas paswan meets amit shah


अमित शाह से मुलाकात से पहले लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और उनके बेटे व सांसद चिराग पासवान ने बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब पत्रकारों ने तीनों नेताओं से उनके बीच हुई बातचीत के संबंध में सवाल पूछा तो तीनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं
उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से अलग होने और लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर के बाद लगता है एनडीए में सबकुछ सामान्य नहीं है. जिस तरह से लोजपा ने भाजपा को अल्टीमेटम दिया है, उससे साफ है कि लोजपा या तो दबाव बनाकर अधिक-से अधिक सीट लेना चाह रही है या फिर अपना नया ठिकाना ढूंढ़ रही है. सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात ठोस नतीजे पर पहुंचने की कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है. इसी बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अमित शाह के आवास पर पहुंचकर इन नेताओं से बातचीत की. हालांकि, बातचीत में क्या निकला, इसका खुलासा किसी भी नेता ने नहीं किया है. लेकिन, बताया जा रहा है कि लोजपा और भाजपा के बीच जिच बरकरार है. 

जदयू से बातचीत के बाद सीट शेयरिंग पर निर्णय संभव : सूत्र
सूत्रों का कहना है कि भाजपा की ओर से लोजपा की मांग पर जदयू से बात कर फैसला लेने की बात कही गयी है. सूत्रों का यह भी कहना है कि एनडीए में किसी तरह का काेई विवाद नहीं है. एक-दो सीटों को लेकर जिच है, जिसे आपस में बैठकर निबटा लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बीच शुक्रवार को संभावित बैठक के बाद सीटों की घोषणा की जा सकती है.

लोजपा के अल्टीमेटम पर काम नहीं करेगी भाजपा
गौर हो कि इससे पहले लोजपा के बिहार अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भाजपा को 31 दिसंबर तक सीटों का बंटवारा कर लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पहले से कम सीटें उन्हें मंजूर नहीं है. वहीं, सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस मामले पर रामविलास पासवान से बात करेगी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर लोजपा के अल्टीमेटम पर काम नहीं करेगी. 

राज्यसभा सीट के लिए लोजपा का दबाव ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि लोजपा का दबाव राज्यसभा सीट के लिए ज्यादा है. पार्टी अपने नेता रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाना चाहती है. भले ही लोकसभा में उसे एक-दो सीट कम मिले. हालांकि, चर्चा यह भी है कि भाजपा फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है. चिराग पासवान का हालिया ट्वीट भी इसी दबाव का हिस्सा माना जा रहा है.

ram vilas paswan meets amit shah
Visit.. for the latest news & happenings from the auto world. Facebook: https://www.facebook.com/tadkaliv Instagram: https://www.instagram.com/tadkaliv Twitter: https://twitter.com/TadkaLIV blogger: https://tadkaliv.blogspot.com/


Previous
Next Post »