मेरठ में दिनांक 31.12.2018 को किसानों की समस्या को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)
ने सरधना विधानसभा उच्चा पुर कुम्हारन में प्रेस वार्ता की गई। जिसमे पार्टी 24दिसंबर से 31दिसम्बर तक किसान सप्ताह मना रही थी। पार्टी पधादिकारियो ने सभी गावो में जाकर किसानो की समस्या को सुना।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष अभिषेक गुर्जर ने कहा की इस देश की केसी विडम्बना है की किसान का बेटा देश सेवा के लिए सेना और पुलिस में भर्ती होता है, हमारी वर्तमान सरकार उसी बेटे से किसान को दिल्ली में पानी की बौछार और लाठी चलवाकर दिल्ली के सीमा में घुसने से रुकवाती है
इस समय देश विसम परस्थिति से गुजर रहा है, देश का किसान बदहाल है गन्ना भुगतान समय पर न होने से किसान आत्महत्या कर रहा है , हम केंद्र सरकार से मांग करते है की किसान आयोग का गठन हो, स्वामी नाथन के रिपोर्ट लागु हो, गन्ना का भुगतान तत्काल किया जाये, किसानो का बिजली का बिल कम किया जाये,
प्रेस वार्ता में मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रत्यासी कवित्री अनामिका अम्बर जैन , मेरठ मंडल प्रभारी अलपसकेयक सलीम अंसारी , जिला अध्यक्ष अभिषेक गुर्जर, जिला सचिव गौरव सैनी , रोहित मोतेला , जिला सचिव अमित गुर्जर ,सरधना विधान सभा अद्याक्ष डॉ सहीद खान , आदि मौजूद रहे