Ad's

अन्ना हजारे ने दी 30 जनवरी से आमरण अनशन की चेतावनी,सरकार लगातार लोकपाल की अनदेखी कर रही है

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने फिर से आंदोलन करने की धमकी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर 30 जनवरी 2019 से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। अन्ना ने कहा, ‘भ्रष्टाचार को रोकने वाला लोकपाल लोकायुक्त कानून तो बन गया। अब सिर्फ  कानून पर अमल करना है।


 


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता में आए साढ़े चार साल हो गए, लेकिन अब तक इस कानून पर केंद्र सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस बाबत मैंने मोदी सरकार को 32 बार पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। सरकार लगातार लोकपाल की अनदेखी कर रही है।’ समाज सेवक अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल की नियुक्ति ना होने पर वह अपने गांव में 30 जनवरी से भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को लिखे पत्र में एनडीए सरकार पर केंद्र में लोकपाल और राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति ना करने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया।
Previous
Next Post »