Ad's

विवेक ओबेरॉय को मिला करियर का सबसे बड़ा रोल, विवेक ओबेरॉय ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया

पीएम नरेंद्र मोदी' का पहला पोस्टर जारी

वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। विवेक ओबेरॉय का मानना है कि पीएम मोदी का किरदार उनके जीवन का एक अहम किरदार है। विवेक ये मानते हैं कि वो असल जिंदगी में भी पीएम मोदी के फैन हैं।
 

विवेक ने कहा-मैं बहुत भाग्यशाली हूं

फिल्म के पोस्टर लांच के मौके पर विवेक ने कहा- वह उम्मीद करते हैं कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक वह और ज्यादा बेहतर व्यक्ति बन जाएंगे। उन्होंने कहा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं। आज, मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मैंने 16 साल पहले 'कंपनी' के दिनों में महसूस किया था। मैं इस फिल्म के लिए भी उसी तरह की भूख महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह किसी भी अभिनेता के लिए जीवन भर की भूमिका है।

नरेंद्र मोदी दुनिया के बड़े राजनेता

मीडिया से बात करते हुए विवेक ने कहा- मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं बेहतर अभिनेता और बेहतर इंसान बनूं। विवेक ने कहा- नरेंद्र मोदी दुनिया के बड़े राजनेताओं में से एक हैं और उनके व्यक्तिगत गुणों को परदे पर लाना मेरे लिए किसी अविश्वसनीय चुनौती से कम नहीं है। मैं चाहता हूं कि आप सभी का आशीर्वाद मिले ताकि हम इस अविश्वसनीय यात्रा को पूरा कर सकें।

देशभक्ति ही मेरी शक्ती है

बता दें फिल्म के पोस्टर में विवेक भगवा रंग के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में तिरंगा झंडा है और इसके साथ लिखा है, 'देशभक्ति ही मेरी शक्ती है'। विवेक ओबेरॉय ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में भी जैसे राजनीति का माहौल

संसद के बाद अब मानों फिल्म इंडस्ट्री में भी जैसे राजनीति का माहौल बन गया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी की भी बायोपिक आने वाली है। कुछ देर पहले ही अभिनेता विवेक ओबरॉय ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर रिलीज किया है। खास बात यह है कि साल 2019 में लोक सभा चुनाव भी हैं। इसी के साथ भारतीय सिनेमा पर कई बड़े नेताओं की बायोपिक नजर आने वाली है। तो आइए जानते हैं देख का जान-माने नेताओं पर आने वाली बायोपिक के बारे में।

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, आते ही चर्चा का केंद्र बना पोस्टर



Previous
Next Post »