Ad's

कैरियर लांचर के छात्र-छात्राओं को मिला सर्वोत्म स्थान, मेरठ के छात्रों ने शहर का मान बढ़ाया

मेरठ। आई आई एम कलकत्ता ने कैट 2018 की लिखित परीक्षा के नतीजे घोसित कर दिए । लगातार 13वें साल कैरियर लांचर मेरठ के छात्रों ने अपने शहर का मान बढ़ाया. और परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त किये। कैरियर लांचर की छात्रा जसलीन कोर ने 99.85 प्रतिशत, अभिषेक उपाध्याय ने 99.07 प्रतिशत, धर्व वरधान ने 98.88 प्रतिशत, शुभम त्यागी ने 98.7 प्रतिशत, शुगम सोनी ने 96.6  प्रतिशत, अक्षय मलिक ने 93.13 प्रतिशत, शुभम पटेल ने 92.68 प्रतिशत, राहुल उपाध्याय ने 88.0 प्रतिशत, सृष्टि ने 87  प्रतिशत अंक प्राप्त किये। लगभग 40 छात्रों ने सफलता हासिल की। जसलीन कोर ने 99.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरठ शहर का नाम रोशन किया। जसलीन कोर ने सोफिया स्कूल से 12 वी पास की है और इस समय जसलीन कोर आई एम टी दिल्ली में बीटेक कर रही है। कैरियर लांचर के डारेक्टर डा विक्रान्त जावला व रिया जावला एंव शिक्षक गोरव शर्मा, आकांक्षा, नीतीश विश्नोइ, श्वेता ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं दीं 





Previous
Next Post »