मेरठ। निर्धन कन्या सेवा समिति की ओर से नए साल के पहले दिन मंगलवार को जरुरतमंद बच्चों पर स्नेह और दुलार की वर्षा की गई। .
समिति अध्यक्ष सचिन तोमर ने बताया कि नए साल पर अक्सर लोग मौज-मस्ती कर अनाप-शनाप तरीके से पैसा खर्च करते हैं। वे कहते हैं कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है। गरीब, मजदूर, बेसहारा जिन्हें वास्तव में अपनेपन की जरूरत है, जिसे हम थोड़ा पैसा खर्च करके खुशियां दे सकते हैं, हमें करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकार के मद्देनजर झुग्गी-झोपड़ी वाले बच्चों संग नई सड़क पर नए साल के पहले दिन पार्टी की।.
नूडल्स हाइट्स में बच्चों ने मनपसंद खाने का स्वाद लिया और इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान देख हर कोई खुशी से झूम उठा। पूर्व कमिश्नर आरके भटनागर, उमेश माथुर, मंजू माथुर, नीतू चौधरी, कल्पना शर्मा, डॉ. नीलम गुप्ता, सीमा शर्मा, सुशीला रस्तोगी, अवनीश रस्तोगी, रवीश यादव, ज्योतिका यादव, मोहित तोमर, मनीष जागान, सुनील कक्कड़, विलक्षणा कक्कड़ आदि रहे। .