देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 95 वे जयंती महोत्सव मेरठ के श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज मटौर दौराला में दो दिवसीय दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया।
निबंद व् भासन प्रतियोगिता का आयोजन
आयोजन का शुभारभ यग कर के किया गया। छात्रों के बीच अटल जी का जीवन एक पेरणा पर निबंद व् भासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया। डॉ. नीरा तोमर ने कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन को देश के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनके अनुसार देश एक मंदिर है और राष्ट्र की सेवा के लिए हमें अपना जीवन समर्पित कर देना चहिए। इस अवसर पर सविता, सीमा रानी, रविता, सुधा रानी , कल्पना , रचना, उमा जैन , पूजा का विशेष सहयोग रहा
मंगलवार को श्रीं मल्हू सिंह आर्य कन्या इण्टर कालिज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन पर विविध कार्यक्रम हुए सर्व प्रथम प्रधानाचार्यडॉ नीरा तोमर व समस्त स्टाफ ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र के समुख दीप प्र्वज्लित कर माल्यार्पण किया उसके बाद एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया ,
डॉ नीरा तोमर ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला उनकी लिखि गई कविता
हार नहीं मानूंगा,
रार नहीं ठानूंगा
का पाठ किया गया आर्य सदन ,सरस्वती सदन, दुर्गा सदन तीनो सदनों की प्रभारी डॉ रजनी सुधा , सुनीता का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा प्राइमरी की छात्राओं कल्पना के निर्देशन में अपने हाथों से बनाई वस्तुओ की प्रदर्शनी भी लगाई जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रंशंसा की